श्रीदेव सुमन विवि की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

श्रीदेव सुमन विवि की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन ने राज्यस्तर पर पहली बार आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र-छात्राएं अपना बीएड प्रवेश परिणाम उच्च शिक्षा विभाग के शासकीय पोर्टल https://ukentrance.samarth.edu.in/ पर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। विवि से संबद्ध राजकीय और निजी बीएड कॉलेजों में जुलाई से मेरिट लिस्ट पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सत्र 2024-26 की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग की ओर से श्रीदेव सुमन विवि को दी गई थी। श्रीदेव सुमन विवि, कुमाऊं विवि नैनीताल और सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा नौ जून को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़ें – हल्द्वानी में छह दिन से लापता लड़कियां मुजफ्फरनगर से मिली

7100 छात्र-छात्राओं में बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 6,446 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए थे। मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024-26 का रिजल्ट घोषित किया। तय समय पर रिजल्ट घोषित करने पर प्रवेश परीक्षा समिति, विवि के अफसरों और कार्मिकों के कार्याें की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है।

Related articles

Leave a Reply

Share