रिटायर्ड प्रधानाचार्य की अपहरण कर हत्या, शव नहर में फेंका, आरोपी महिला और एमबीबीएस छात्र पति फरार

रिटायर्ड प्रधानाचार्य की अपहरण कर हत्या, शव नहर में फेंका, आरोपी महिला और एमबीबीएस छात्र पति फरार

राजकीय इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्याम लाल गुरुजी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। वह दो फरवरी से लापता थे। हत्या का आरोप उनकी जान-पहचान की महिला गीता और उसके एमबीबीएस छात्र पति हिमांशु चौधरी पर है। गीता के कहने पर उसके भाई अजय कुमार और जीजा धनराज चावला ने शव को देवबंद स्थित साखन नहर में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गीता और हिमांशु अभी फरार हैं।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, श्याम लाल के लापता होने की रिपोर्ट सात फरवरी को उनकी बेटी निधि राठौर ने दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि दो फरवरी को उन्होंने कई बार गीता से बात की थी। कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि वह किशननगर चौक होते हुए गीता के घर पहुंचे थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। गीता और हिमांशु घर से गायब मिले।

इसे भी पढ़ें – पूर्व विधायकों को मिलेगा राजकीय सम्मान, मुख्यमंत्री धामी ने सदन में की घोषणा

पूछताछ में अजय ने स्वीकार किया कि गीता ने दो फरवरी को फोन कर बताया था कि उसने पति के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है और शव ठिकाने लगाना है। चार फरवरी को अजय और धनराज ने शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर कार की डिक्की में रखा और नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गीता और हिमांशु की तलाश जारी है।

आरोपियों ने श्याम लाल की मोटरसाइकिल आईएसबीटी के पास एक खाली प्लॉट में खड़ी कर दी और नंबर प्लेट तोड़कर झाड़ियों में फेंक दी, ताकि लगे कि वह बस से कहीं चले गए हैं। पुलिस ने मोटरसाइकिल और नंबर प्लेट बरामद कर ली है और गिरफ्तार आरोपियों से तीन दिन की कस्टडी रिमांड में पूछताछ कर रही है।

Saurabh Negi

Share