रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच, महिलाओं की भागीदारी से बनेगा श्रेष्ठ उत्तराखंड: सीएम धामी

रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच, महिलाओं की भागीदारी से बनेगा श्रेष्ठ उत्तराखंड: सीएम धामी

देहरादून, 09 मई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन लोगों की सफलता की कहानियों को सामने लाकर अन्य लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा को निर्देश दिए कि रिवर्स पलायन करने वालों के अनुभवों और सुझावों को योजनाओं में शामिल किया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई आजीविका के लिए कौशल विकास को प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और बेहतर विपणन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें उचित बाजार और दाम मिल सकें।

बैठक में पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी ने बताया कि अब तक लगभग 2000 लोगों ने कृषि, पशुपालन, पर्यटन, होम स्टे और बागवानी जैसे क्षेत्रों में लौटकर स्वरोजगार अपनाया है। मुख्यमंत्री ने योजनाओं को सरल और व्यवहारिक बनाने तथा विभिन्न विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Saurabh Negi

Share