ऋषिकेश में पर्यटकों के लिए कई गंगा घाटों पर प्रतिबंध, पुलिस ने लगाई रोक

ऋषिकेश में पर्यटकों के लिए कई गंगा घाटों पर प्रतिबंध, पुलिस ने लगाई रोक

ऋषिकेश: गंगा में डूबने और बहने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र के कई संवेदनशील घाटों पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यह कदम विशेष रूप से गर्मी और छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

रविवार को लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी संतोष पैंठवाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई खतरनाक घाटों पर “प्रवेश निषेध” के बोर्ड लगाए। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा में स्नान कर रहे लोगों को सतर्क किया गया और उन्हें सतर्कता बरतने की अपील की गई।

पुलिस ने राम झूला और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के लिए विशेष पेट्रोलिंग टीमें भी गठित की हैं। ये टीमें प्रतिदिन घाटों का निरीक्षण करेंगी, लोगों को चेतावनी देंगी और संवेदनशील स्थानों पर भीड़ को रोकने का कार्य करेंगी।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में बनेंगी तीन नई जेलें, सितारगंज सेंट्रल जेल का होगा विस्तार, जेलों की ओवरक्राउडिंग कम करने की दिशा में कदम

यह अभियान पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे व्यापक जन-जागरूकता अभियान का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि गंगा में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

Saurabh Negi

Share