ऋषिकेश में गंगा खतरे के पार, घर में घुसे पानी से महिला की मौत

उत्तराखंड में इस मानसून सीजन की सबसे भारी बारिश ने ऋषिकेश समेत कई इलाकों में संकट खड़ा कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। मंगलवार रात से गंगा नदी 340.75 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान 340.50 मीटर से ऊपर है। गंगा का पानी शिव मूर्ति तक पहुंच चुका है।
न्यू चंद्रेश्वर नगर निवासी 45 वर्षीय महिला कृष्णा थापा की घर में घुसे पानी में डूबने से मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि तेज बारिश से घर में पानी भर गया था और वे सामान को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर रहे थे। कुछ समय बाद महिला को पानी में गिरा पाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महापौर शंभू पासवान और एसडीएम योगेश मेहरा ने मामले की जानकारी ली।
स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर है। इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के अनुसार, सभी संवेदनशील स्थानों पर गंगा किनारे रहने वालों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। त्रिवेणी घाट, जानकी पुल व अन्य घाटों का निरीक्षण भी किया गया है।
इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, मचा हाहाकार, देखिए फोटो
मुनिकीरेती पुलिस ने लाउडहेलर और मोबाइल से अनाउंसमेंट कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। खासकर खरास्रोत, चंद्रभागा नदी और अन्य जोखिम वाले इलाकों में सावधानी बरती जा रही है।