ऋषिकेश: गुमानिवाला में हरियाणा नंबर की कार के युवकों ने ग्रामीणों पर ताना तमंचा, भीड़ देखकर भागे

ऋषिकेश के गुमानिवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब हरियाणा नंबर प्लेट की एक कार में सवार युवकों ने स्थानीय लोगों पर तमंचा तान दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना गुमानिवाला की गुज्जर बस्ती के समीप की है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश शहर में पहले दो गुटों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद हरियाणा नंबर की कार में सवार कुछ युवक गुमानिवाला की ओर भागे। जब वे जंगल के समीप पहुंचे तो आगे रास्ता बंद मिला। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए ग्रामीणों पर तमंचा तान दिया।
स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ती देख युवक घबरा गए और गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान उनका तमंचा भी गिर गया, जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और वाहन के साथ गिरा हुआ तमंचा कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि कार हरियाणा नंबर की है और उसका सत्यापन किया जा रहा है।