ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन: जीआईटीआई मैदान से डुंगरीपंथ तक टनल का फाइनल ब्रेक-थ्रू सफल
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत श्रीनगर से डुंगरीपंथ (धारी देवी स्टेशन) तक की मुख्य टनल संख्या-11 का फाइनल ब्रेक-थ्रू मंगलवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया। यह टनल 9.05 किलोमीटर लंबी है और परियोजना का हिस्सा है जिसे रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
टनल संख्या-11 मुख्य टनल है जिसमें ट्रेन चलेगी, जबकि समानांतर एस्केप टनल आपातकालीन उद्देश्यों के लिए बनाई जा रही है। श्रीनगर स्थित जीआईटीआई मैदान (पोर्टल-1) और डुंगरीपंथ (पोर्टल-2) के बीच यह टनल जोड़ने का कार्य संपन्न हुआ। टनल की खुदाई और निर्माण कार्य तेज करने के लिए दो एडिट टनल (एडिट-5 और एडिट-6) का भी उपयोग किया गया।
परियोजना निदेशक पीयूष पंत ने बताया कि पोर्टल-1 और एडिट-5 के बीच मुख्य टनल का अंतिम ब्रेक-थ्रू दोपहर 3 बजे सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इसके साथ ही टनल की खुदाई का कार्य संपन्न हो चुका है। अब फाइनल कंक्रीट लाइनिंग का काम प्रगति पर है, जिसमें 5.29 किमी मुख्य टनल और 3.6 किमी एस्केप टनल का कार्य पूरा हो चुका है।
टनल निर्माण का पर्यवेक्षण परियोजना प्रबंधन परामर्शी एम/एस एईसीओएम द्वारा किया जा रहा है, जबकि निर्माण कार्यदाई संस्था एम/एस सांग दा-ऋत्विक जेवी है। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक वीरेश चालमी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।