ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का शिकंजा, छह निर्माण सील, बनीं पांच टीमें

ऋषिकेश, 17 मई – मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को गठित पांच टीमों ने सात अवैध निर्माणों को सील किया। यह अभियान उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और सचिव के निर्देशों पर चलाया जा रहा है।

प्राधिकरण की टीमों ने अनाधिकृत निर्माणों की गहन जांच के बाद नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि संबंधित पक्ष समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करते हैं तो आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

एसडीएम के आदेश पर जिन निर्माणों को सील किया गया, वे इस प्रकार हैं:

  • सुमित मल्होत्रा, गली नंबर 11, निर्मल ब्लॉक बी, पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश — आदेश पत्र संख्या 3147/मामला R/0016/2025 दिनांक 17/05/2025
  • करमवीर सिंह, गली नंबर 10, निर्मल ब्लॉक बी, पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश — आदेश पत्र संख्या 3146/मामला R/1262/2024 दिनांक 17/05/2025
  • सुनील सोनी, डॉ. रतूड़ी क्लिनिक के पास, देहरादून रोड, ऋषिकेश — आदेश पत्र संख्या 3143/मामला R/0288/2025 दिनांक 17/05/2025
  • विजय पालीवाल, गुमानीवाला, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश — आदेश पत्र संख्या 3144/मामला C/0021/2022 दिनांक 17/05/2025
  • कृष्णा फर्नीचर, लेन नंबर 10, मालवीय नगर, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश — आदेश पत्र संख्या 3145/मामला C/0022/2025 दिनांक 17/05/2025
  • हर्षित पांडे, पुरानी चुंगी के पास, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश — आदेश पत्र संख्या 3148/मामला R/0209/2025 दिनांक 17/05/2025

सीलिंग कार्य एमडीडीए टीम की उपस्थिति में, पुलिस बल के सहयोग से किया गया।

Saurabh Negi

Share