ऋषिकेश में शराब की दुकान के पास युवक की चाकू घोंपकर हत्या, परिजन ने बद्रीनाथ हाईवे किया जाम

ऋषिकेश के खारा स्रोट इलाके में शुक्रवार रात तनाव का माहौल बन गया, जब 28 वर्षीय अजेन्द्र कंडारी की शराब की दुकान के पास चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना अजेन्द्र और उनके पड़ोसी 25 वर्षीय अक्षय ठाकुर के बीच हुई बहस के बाद हुई। आरोप है कि अक्षय ने अजेन्द्र पर चाकू से हमला किया और 10 से 15 वार किए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अजेन्द्र को AIIMS ऋषिकेश ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया।
हत्या से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को लेकर बद्रीनाथ हाईवे जाम कर दिया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया और न्यायपूर्ण जांच का भरोसा दिया।
एसएचओ प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना पैसे के लेन-देन को लेकर हुई विवाद के चलते हुई।
अजेन्द्र कंडारी स्थानीय होटलों, ढाबों और खाने के स्टालों को मांस सप्लाई करते थे। बताया जा रहा है कि वह दुकान के पास भुगतान लेने गए थे, तभी यह दर्दनाक घटना हुई।



