देहरादून में परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, उत्कृष्ट चालकों और परिचालकों को किया गया सम्मानित

देहरादून में परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, उत्कृष्ट चालकों और परिचालकों को किया गया सम्मानित

देहरादून में आज परिवहन विभाग और परिवहन निगम और RTO देहरादून द्वारा गढ़वाल डिपो के चालकों के लिए सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल के बस चालकों और परिचालकों ने हिस्सा लिया। उनका नेत्र परीक्षण किया गया और व्यवहार, हाइजीन व सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित हुए।

कार्यक्रम में JP रिसर्च इंस्टीट्यूट के रोड सेफ्टी विशेषज्ञ सुमित ने की। उन्होंने चालकों को सड़क चिन्हों, सुरक्षा नियमों और दुर्घटना से बचाव के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से चालकों को हाइजीन किट वितरित की गई, जिसमें टूथपेस्ट, ब्रश, शेविंग किट, साबुन, शैंपू, तेल, कंघी और तौलिया जैसी ज़रूरी चीज़ें शामिल थीं। इससे उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद मिलेगी।

राजपुर विधायक खजानदास भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने देहरादून RTO के इस प्रयास को सराहा और मांग की कि शहर में चलने वाली सिटी बसों के चालकों के लिए भी अलग से रखरखाव और व्यवहार वहां चालन प्रशिक्षण शुरू किया जाना चाहिए, क्योंकि सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं शहरी क्षेत्रों में होती हैं।

चालक और परिचालक किसी भी शहर की पहली छवि होते हैं। उनका व्यवहार, स्वच्छता को सबसे पहले देखा और आँका जाता है। और चालकों की सतर्कता दुर्घटनाओं को कम कर सकती है। इसी उद्देश्य से आज के कार्यक्रम की पहल की गई है। साथ ही, हर माह ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है – RTO देहरादून

इसे भी पढ़ें – कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से दो की मौत, पांच घायल

कार्यक्रम में रोड सेफ्टी पर आधारित क्विज भी हुआ जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, भविष्य में चालकों को फर्स्ट एड और फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग देने की भी घोषणा की गई।

बेस्ट ड्राइवर सम्मानित किए गए:

  • मक्खन सिंह (ग्रामीण डिपो)

  • वीरेंद्र पटेल (पर्वतीय डिपो)

  • बलम सिंह (ऋषिकेश डिपो)

  • बनवारी लाल (ऋषिकेश डिपो)

बेस्ट परिचालक बने:

  • ललित बत्रा (पर्वतीय डिपो)

  • गोदम्बरी देवी (देहरादून डिपो)

  • एकम गिल (पर्वतीय डिपो)

  • रवि प्रकाश (पर्वतीय डिपो)

  • दीपांशु (ऋषिकेश डिपो)

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने कहा, “गाड़ी कितनी भी आधुनिक हो, लेकिन सुरक्षा हमारे हाथों में ही है।”

Saurabh Negi

Share