जन सुरक्षा सर्वोपरि: देहरादून जिलाधिकारी ने दिए सड़क सुरक्षा और सुधारीकरण में तेजी लाने के निर्देश”
देहरादून, 27 नवंबर 2024: जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा और सुधारीकरण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जीवन अमूल्य है, और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को महज औपचारिकता न समझा जाए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं, जैसे लो.नि.वि., एनएच, और एनएचआई, को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा प्रस्तावों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अन्य कार्यों को इसके बाद रखा जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने दो दिनों के भीतर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि क्रास बैरियर तक सीमित न रहकर सड़क सुरक्षा के लिए ठोस प्रबंध किए जाने चाहिए। उन्होंने स्टॉप लाइन, जेब्रा क्रॉसिंग, डिवाइडर, और स्पीड ब्रेकर के कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए 20 लाख रुपए की राशि तत्काल उपलब्ध कराई गई है, और 15 लाख रुपए अतिरिक्त स्वीकृत किए जाएंगे।
बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई, जैसे नेपाली फार्म से दाल वाला और अजबपुर से मोकमपुर तक एलिवेटेड रोड। इसके अलावा, एनएच और लो.नि.वि. ने शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क सुधार और चौराहों के सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीएम ने अंडरपास और अंडर पार्किंग से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार के कार्यों का वह स्वयं फील्ड विजिट करेंगे। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश सिंह परमार, अधिशासी अभियंता एनएच दीपक गुप्ता, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।