रोडवेज हादसे रोकने को ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा इनाम

रोडवेज हादसे रोकने को ड्राइवर-कंडक्टर को मिलेगा इनाम

उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज बसों के लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत अब कम हादसों वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही बसों के इंजन और बैटरी की सुरक्षा को लेकर भी विशेष योजना बनाई जा रही है।

हर साल बस हादसों से निगम को न सिर्फ राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि कानूनी जटिलताएं भी बढ़ जाती हैं। इसको देखते हुए ‘नो एक्सीडेंट रिवॉर्ड योजना’ लाने की तैयारी की जा रही है। निगम के महाप्रबंधक कार्मिक स्तर पर इस योजना पर काम शुरू कर चुके हैं।

ड्राइवर-कंडक्टरों का श्रेणीकरण वार्षिक हादसों के आधार पर किया जाएगा। जिनके खाते में एक भी हादसा दर्ज नहीं होगा, उन्हें अलग से इनाम दिया जाएगा। साथ ही, इंजन और बैटरी की स्थिति के अनुसार मूल्यांकन कर तकनीकी विशेषज्ञों से रिपोर्ट ली जाएगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बसों का संचालन यथासंभव सुरक्षित हो। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनाम के रूप में क्या या कितनी राशि दी जाएगी।

नई बसों की खरीद का फिर निकलेगा टेंडर
इसी बीच, 100 नई बसों की खरीद के लिए पहले टेंडर में कोई कंपनी न आने के कारण अब दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष के अंत तक नई बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी।

admin

Share