रूफटॉप सोलर पैनल व्यावसायिक भवनों के लिए होगा अनिवार्य, सरकार बनाएगी नई नीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में एलान किया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से देशभर में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस एलान के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने कहा कि दून में भी जल्द इसके लिए नई नीति बनाई जाएगी। अब व्यावसायिक भवनों के नक्शे बगैर उपयुक्त सोलर पैनल के पास नहीं किए जाएंगे। इससे देहरादून में सोलर एनर्जी को लेकर पीएम के संकल्प को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री ने अयोध्या से लौटने के बाद फैसला किया है कि केंद्र सरकार एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखेगी। इसके लिए पीएम सूर्योदय योजना शुरू की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस कदम से गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
इसे लेकर एमडीडीए ने अपना संकल्प जाहिर किया है। एमडीडीए के सचिव बंशीधर तिवारी ने कहा कि अब व्यावसायिक भवनों में सोलर पैनल को अनिवार्य किया जाएगा। इसके लिए नई नीति बनाकर काम करेंगे।