रुड़की: सुबह-सुबह महिला की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, कार से भागते हुए CCTV में हुए कैद

रुड़की: सुबह-सुबह महिला की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, कार से भागते हुए CCTV में हुए कैद

रुड़की शहर में शनिवार सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े चेन लूट की वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। मामला सिविल लाइंस इलाके का है, जहां एक महिला से गले की सोने की चेन लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

सुबह करीब 9:40 बजे निवेश सलाहकार प्राइवेट लिमिटेड, सिविल लाइंस (दैनिक जागरण के ऑफिस के ऊपर) पर कर्मचारी मोहित और सीमा जैसे ही ऑफिस खोल रहे थे, तभी पीछे एक बदमाश आया और सही समय का इन्तजार किया और फिर सीमा के गले से चेन झपट ली। बदमाश पहले से चालू वैगनआर कार में सवार थे। झपटमारी के बाद बदमाश फौरन कार से भाग निकले। लोगों के अनुसार उस कार पर दिल्ली की नंबर प्लेट की लगी हुई है – DL 10 CR 4906

इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और लेकिन तब तक बदमाश अपनी गाडी से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि एक घंटे के अंदर शहर में इस तरह की दो घटनाएं हुईं, जिससे लोगों में डर का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। उपरोक्त घटना उन बदमाशों की दूसरी वारदात थी, इस से पहले वो बदमाश पूर्व पार्षद और भाजपा नेता सुबोध सैनी के कार्यालय में निडर होकर चाकू खोलकर घुसे। लोगों का कहना है कि बदमाश जिस तरह खुले में चाकू लेकर कार्यालय में घुसे थे, उनको देखकर लगा कि उनको पुलिस का कोई डर नहीं है।  हालंकि वो वहां कोई भी वरसात करने में सफल नहीं हुए और उसके बाद निवेश सलाहकार के ऑफिस पहुंचे और वहां पर सीमा की चैन लूटी।

Saurabh Negi

Share