रुड़की में किसान के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का लेन-देन, GST ने भेजा 50 लाख का नोटिस

रुड़की में किसान के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का लेन-देन, GST ने भेजा 50 लाख का नोटिस

रुड़की – रुड़की के एक किसान के नाम पर फर्जी तरीके से फर्म बनाकर करोड़ों रुपये का व्यापार करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब किसान को राज्य कर विभाग की ओर से 50 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस प्राप्त हुआ। पीड़ित किसान ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी और कहा कि उसने कभी कोई फर्म पंजीकृत ही नहीं कराई।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर मोहनपुरा निवासी दीपक बर्मन को नोटिस मिला कि उनके नाम से संचालित एक फर्म ने वर्ष 2018 से 2020 के बीच करोड़ों का लेन-देन किया, लेकिन जीएसटी जमा नहीं किया। दीपक ने बताया कि फर्म के दस्तावेजों में लगी तस्वीर भी उनकी नहीं है, जिससे स्पष्ट है कि उनके आधार और पैन का दुरुपयोग कर फर्जी फर्म बनाई गई।

पीड़ित ने आशंका जताई कि अज्ञात लोगों ने उनकी पहचान से जुड़े दस्तावेजों की चोरी कर उन्हें धोखे से इस्तेमाल किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उन्हें बताया कि पहले राज्य कर विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं, क्योंकि नोटिस वहीं से जारी हुआ है।

इसे भी पढ़ें – अकोढ़ा खुर्द में निलंबित ग्राम प्रधान, पति और वीपीडीयो पर अवैध भुगतान का मुकदमा दर्ज

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच की जाएगी कि फर्जी फर्म कैसे बनाई गई, किसने दस्तावेजों का दुरुपयोग किया और बिना सत्यापन इतने बड़े लेन-देन कैसे हुए। मामला पहचान की चोरी और टैक्स धोखाधड़ी बढ़ने की गंभीर चिंता भी जाहिर करता है।

Saurabh Negi

Share