अब रुड़की रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलिंडर, मचा हड़कंप

अब रुड़की रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलिंडर, मचा हड़कंप

रुड़की के छावनी क्षेत्र में लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर एक तीन किलो का गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना शनिवार सुबह लगभग 7 बजे की है, जब ढंडेरा स्टेशन के पास भूछड़ी रेलवे स्टेशन से करीब 300 मीटर आगे ट्रैक पर सिलिंडर दिखाई दिया। रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिलिंडर को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने सबसे पहले ट्रैक पर सिलिंडर पड़े होने की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी। लक्सर से एसआई नरेंद्र सिंह नेगी और रुड़की से एएसआई बसंत लाल तुरंत मौके पर पहुंचे। यह सिलिंडर खाली था, जिसे स्टेशन मास्टर ने अपनी सुपुर्दगी में रख लिया।

इसे भी पढ़ें – किच्छा में सीएम धामी का बड़ा बयान: “प्रदेश में नहीं चलने देंगे थूक जिहाद”

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल

रुड़की रेलवे स्टेशन पर इस घटना के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है और पहले भी इसे उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। रेलवे स्टेशन का महत्व बढ़ जाता है क्योंकि यहां से आईआईटी रुड़की, बीईजी सेंटर और पिरान कलियर दरगाह के यात्री भी बड़ी संख्या में आते हैं। कुंभ मेले के दौरान भी स्टेशन की भूमिका अहम रहती है।

जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं, हालांकि अधिकारी किसी बड़ी साजिश से इंकार कर रहे हैं, लेकिन घटना के कारण चर्चाएं बढ़ गई हैं।

admin

Leave a Reply

Share