रुड़की होटल में अफगान महिला से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने व्यक्ति को लिया हिरासत में

रुड़की- देहरादून रोड स्थित एक होटल में अफगानिस्तान की महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ शुरू की।
महिला का आरोप है कि होटल में ठहरने के दौरान युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने खुद को हींग का कारोबारी बताया और कहा कि वह अफगानिस्तान एवं तुर्की, दोनों देशों की नागरिकता रखता है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया है और हरिद्वार से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान और होटल के सीसीटीवी फुटेज आपस में मेल नहीं खा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – चीन शूटिंग वर्ल्ड कप की तैयारी में देहरादून में भारतीय टीम का प्रशिक्षण
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में यह भी सामने आया कि महिला और आरोपी दोनों बिजनेस वीजा पर दिल्ली में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है। महिला का मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।