रुड़की के बुग्गावाला में मदरसे के हिसाब को लेकर बवाल, युवक गंभीर घायल

रुड़की के बुग्गावाला में मदरसे के हिसाब को लेकर बवाल, युवक गंभीर घायल

रुड़की – कल  रुड़की में बुग्गावाला क्षेत्र के बंदरजूड गांव में मदरसे के हिसाब को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। शुक्रवार शाम मदरसे पर कब्जे के विवाद और हिसाब-किताब की मांग को लेकर प्रधानपति पक्ष और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई।

आरोप है कि नमाज पढ़ने गए हाजी इनाम पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमले में उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया। पहले उसे बुग्गावाला के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे जौलीग्रांट रेफर किया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानपति फारीद अहमद ने गांव के मदरसे मजहर उल उलूम पर कब्जा कर रखा है और हिसाब नहीं दे रहे। इसी विवाद को लेकर झगड़ा बढ़ा। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह हालात संभाले।

इसे भी पढ़ें – नाबालिग की उम्र पर संदेह में पहले होगी जांच: उत्तराखंड हाईकोर्ट का निर्देश

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घायल हाजी इनाम का इलाज जारी है। थाना अध्यक्ष भगवान महर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Saurabh Negi

Share