रुड़की में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पांच गांवों में करीब 160 मामले पकड़े गए

रुड़की क्षेत्र में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। सतर्कता दल की कार्रवाई में पांच गांवों से करीब 160 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। सभी मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिससे पूरे विद्युत वितरण खंड में हलचल मच गई है।
बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार तड़के सतर्कता टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया। टीम ने घोड़ेवाला, मरगूबपुर, भूरी डेरा, बहदेकी और बेलड़ा गांवों में एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई स्थानों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोग छतों पर चढ़कर अवैध केबल हटाते नजर आए।
जांच के दौरान घरों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीधे लाइन डालकर बिजली चोरी करते हुए कनेक्शन पाए गए। टीम ने मौके से मीटर और अवैध वायरिंग जब्त कर साक्ष्य के तौर पर सील की। अभियान का असर आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला।
शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई सतर्कता सहायक अभियंता धनंजय के नेतृत्व में की गई। बिजली चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्रवाई रुकवाने का प्रयास भी किया गया। अधिकारियों के अनुसार दिनभर राजनीतिक दबाव के फोन आते रहे, लेकिन सतर्कता और यूपीसीएल की टीम ने अभियान जारी रखा।
इसे भी पढ़ें – युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद पर रील प्रतियोगिता, विजेताओं को नकद पुरस्कार
सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई में आटा चक्कियों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई। कई लोग कार्रवाई के डर से घरों में ताले लगाकर गांव छोड़कर चले गए। विभाग ने बताया कि प्रतिदिन सौ से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा कटौती के बाद दोबारा अवैध रूप से लाइन जोड़ने की सूचना पहले से मिलने पर यह अभियान चलाया गया।


