दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, दंपती समेत तीन घायल

दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, दंपती समेत तीन घायल

रुड़की – रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार रेत-बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दंपती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नारसन पुलिस चौकी के अनुसार, दिल्ली के द्वारका सेक्टर निवासी बुधिराम अपनी पत्नी सरस्वती और चालक हर्मन (निवासी मुस्लिम मोहल्ला, देहरादून) के साथ हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे, जैसे ही उनकी कार नारसन खुर्द गांव के पास पहुंची, वह आगे चल रही रेत-बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीनों को सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें – नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को 1.72 अरब की धनराशि वितरित

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे से कार और ट्रॉली हटाकर यातायात सुचारू किया। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी ध्वजवीर सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।

Saurabh Negi

Share