रुड़की में दो रोहिंग्या की मौजूदगी से मचा हड़कंप, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

रुड़की – रुड़की में पहली बार दो रोहिंग्या मुसलमानों के आने का मामला सामने आया है, जिससे स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच में पता चला है कि दोनों एक सराय में रात भर ठहरे और क्षेत्र में चंदा एकत्रित कर रहे थे। इसके बाद दोनों अमरोहा चले गए। अब पुलिस और एलआईयू, अमरोहा पुलिस के साथ मिलकर दोनों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।
बता दें कि रुड़की और आसपास का इलाका पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। यहां पूर्व में बम धमाके हो चुके हैं और कई बार बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी और हाल ही में रेलवे पटरी पर गैस सिलिंडर मिलने जैसी घटनाओं के बाद अब दो रोहिंग्या नागरिकों की मौजूदगी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार, 17 मार्च को बादशाह चौक पर दो लोग चंदा मांगते देखे गए। उनके व्यवहार और गतिविधियों पर संदेह होने पर किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस और खुफिया विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि दोनों रोहिंग्या मुस्लिम हैं और हैदराबाद से रुड़की पहुंचे थे। दोनों के पास संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी शरणार्थी कार्ड भी पाए गए।
उन्होंने अपना नाम मोहम्मद तारिस और शाबिर अहमद बताया और कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में चंदा मांगने का कार्य करते हैं। दोनों एक रात बादशाह चौक के पास स्थित एक सराय में रुके और 19 मार्च को अमरोहा के लिए रवाना हो गए। इसके बाद पुलिस ने अमरोहा पुलिस से संपर्क कर दोनों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें – रुद्रप्रयाग में पिटकुल सब स्टेशन निर्माण पर बवाल, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच नोकझोंक
फिलहाल रुड़की पुलिस और एलआईयू द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं दोनों की गतिविधियों का कोई अन्य उद्देश्य तो नहीं है। संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।