रुड़की में अवैध सर्प-विष केंद्र पर छापा, 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर बरामद

रुड़की में अवैध सर्प-विष केंद्र पर छापा, 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर बरामद

रुड़की – हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने मंगलवार को ग्राम खंजरपुर में अवैध रूप से संचालित सर्प-विष (snake venom) संग्रहण केंद्र पर छापा मारा। कार्रवाई में 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर सहित कुल 86 साँप कब्जे में लिए गए। दोनों प्रजातियाँ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित 2022) की अनुसूची–1 में संरक्षित हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई में पता चला कि केंद्र का संचालन नितिन कुमार के नाम पर किया जा रहा था। उन्हें दिसंबर 2022 में ग्राम बिशनपुर, ज्वालापुर के लिए एक वर्ष की सशर्त अनुमति मिली थी, जो दिसंबर 2023 में समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद केंद्र चल रहा था। छापे के दौरान प्रतिनिधि विष्णु मौजूद था।

वन विभाग ने सभी साँपों को सुरक्षित कब्जे में लेकर आगे संरक्षित क्षेत्र में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही नितिन कुमार के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उप–प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की सुनील बलूनी ने बताया कि अवैध सर्प-विष कारोबार जैव-विविधता और मानव जीवन दोनों के लिए खतरा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी ऐसी गतिविधियाँ दिखाई दें तो विभाग को सूचना दें।

इसे भी पढ़ें – चमोली में एबीवीपी छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े

कार्रवाई में वन क्षेत्राधिकारी रुड़की विनय राठी, राजाजी टाइगर रिज़र्व के उप–निदेशक अजय लिंगवाल, सुरक्षा बल और पीपल फॉर एनिमल्स संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share