राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष शिविर

देहरादून–राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष शिविर
श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज धर्मपुर देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों ने सुमन नगर में सफाई अभियान स्वास्थ्य जागरुकता, रक्तदान महादान, पालिथीन उन्मूलन, एडस से बचाव प्रौढ.शिक्षा, पर्यावरण पर पोस्टर बनाकर तथा स्लोगन के माध्यम से एक विशेष रैली निकाली।

रैली को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के द्वारा ही विभिन्न रोगों से बचा जा सकता है। ग्राम वासियों से पालीथिन का प्रयोग न करने की अपील की स्वयंसेवियों ने रैली के दौरान मतदान के प्रति जागरुकता का अभियान चलाया।

बौद्धिक कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी शिवगोविन्द जी ने अपने जीवन के अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी, संस्कारवान शिक्षा द्वारा राष्ट्रहित में कार्य करने का आहवान किया। जीवनपर्यन्त समाज सेवा भावना समाज-सेवा भावना रखने की प्रेरणा दी और कहा कि स्वयंसेवी अपने अन्दर सेवा भावना का विकास करें तथा बताया कि जो शिक्षा समाज का कल्याण नहीं करती वह शिक्षा अधूरी है।

कार्यक्रम में निम्न गणमान्य भी उपस्थित रहें प्रदीप सिंह चौहान, आनन्द शर्मा, अरविन्द जी, नीरज कुमार, आलोक, वेदप्रकाश, कृष्णा, आदि।

admin

Leave a Reply

Share