लखनऊ एयरपोर्ट में बाहर से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच नहीं कर रही
लखनऊ, देश भर के एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर अलर्ट है, वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है। इसके बाद भी लखनऊ एयरपोर्ट भारी लापरवाही कर रहा हे। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान कंपनिया बाहर से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच तक नहीं कर रही हैं। जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का भय है। पिछले दिनों ऐसी ही लापरवाही करने पर दिल्ली एयरपोर्ट की चार विमान कंपनियों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने मामला दर्ज कराया था।
कोरोना के कारण कई राज्यो ने अपने यहां आने वाले यात्रियो को अपने साथ आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है। उत्तराखंड जाने पर यूपी सहित कई राज्यों के यात्रियो को अपने साथ आरटीपीसीआर की 72 घंटे के भीतर की नेगेटिव होने की रिपोर्ट साथ रखना पड़ता है। इसी तरह महाराष्ट्र और केरल से लखनऊ आने वाले यात्रियो को भी अपने साथ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट साथ रखना होता है। हालांकि मुम्बई सहित अन्य हवाई अड्डो से यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों को बोर्डिंग पास तब ही जारी होता है।।जबकि उनके पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध होगी। लखनऊ एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर भी नियमानुसार इन विमान कंपनियों के ग्राउंड स्टाफ को यात्रियो की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच करना चाहिए, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर आने के बाद यह रिपोर्ट की जांच ही नहीं हो रही है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम आगमन स्थल पर यात्रियो की आरटीपीसीआर कर रही है। जबकि इंटरनॅशनल टर्मिनल से बाहर जाने वाले हर यात्री के पास भी आरटीपीसीआर अनिवार्य है।