चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले, शिवभक्ति में डूबे सैकड़ों श्रद्धालु

चमोली जनपद में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शनिवार सुबह 4 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर ‘जय रुद्रनाथ’ के जयकारों से गूंज उठा। कपाटोद्घाटन के पावन क्षण के साक्षी बनने के लिए देशभर से पहुंचे 500 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।
मंदिर को गेंदे के फूलों और धार्मिक सजावट से भव्य रूप दिया गया है। शुक्रवार को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर से रात्रि प्रवास के लिए पुंग बुग्याल पहुंची थी। इसके बाद शनिवार को डोली ने पुंग बुग्याल से प्रस्थान कर रुद्रनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया।
शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी सुनील तिवारी ने भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना और आरती कर कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया पूर्ण करवाई। डोली मंदिर परिसर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने शिव नाम के जयकारों के साथ बाबा रुद्रनाथ का स्वागत किया। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का विशेष माहौल बना रहा।