रुद्रप्रयाग में बोलेरो वाहन पहाड़ी से टकराया, चालक समेत आठ लोग घायल

रुद्रप्रयाग – जखोली ब्लॉक में शुक्रवार सुबह मयाली-जखोली मोटरमार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया। वाहन में चालक समेत आठ लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी जखोली ले जाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि वाहन दुर्घटना में घायल हुए लोग हैं – चालक सन्त लाल पुत्र मुशी लाल, भादी देवी पत्नी मुंशी लाल, कु. अमिशा पुत्री जसपाल लाल, सुकरी देवी पत्नी मंगसीरु लाल, भारती देवी पत्नी राकेश लाल और भागदेई देवी पत्नी सुरेश लाल। वहीं, अंगद पुत्र बच्चू लाल और रुपदेई देवी पत्नी दिनेश लाल गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मामलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने देहरादून में रोड स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ किया
सौभाग्यवश वाहन खाई में नहीं गिरा, जिससे स्थिति और गंभीर नहीं हुई। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव कार्य तेजी से संपन्न किया। दुर्घटना में घायलों की पहचान जखवाड़ी, ब्लॉक जखोली के निवासियों के रूप में की गई है।