रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में गुलदार का कहर, महिला और युवक पर जानलेवा हमला

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में गुलदार का आतंक एक बार फिर सामने आया है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धान्यों गांव में सोमवार देर रात एक गुलदार ने घर के भीतर सो रही महिला पर हमला कर दरवाजा तोड़ डाला और उसे बाहर खींचने लगा। महिला के पति ने साहस दिखाते हुए लाठी से गुलदार पर हमला कर पत्नी की जान बचाई। महिला गंभीर रूप से घायल है और अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 3:30 बजे कुशला देवी अपने कमरे में सोई हुई थीं। अचानक गुलदार ने लकड़ी का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और महिला को खींचने की कोशिश की। शोर सुनकर महिला का पति जागा और गुलदार पर डंडे से वार कर किसी तरह उसे भगाया। हमले में महिला के माथे और नाक पर गहरे जख्म आए हैं। यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक अन्य महिला पर गौशाला में हमला हो चुका है।
दूसरी ओर, श्रीनगर गढ़वाल में भी मंगलवार सुबह एक 32 वर्षीय मजदूर पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। बताया गया कि युवक पौड़ी रोड पर मजदूरी करता है और सुबह शौच के लिए निकला था, तभी गुलदार ने झपट्टा मारा। युवक को गंभीर हालत में संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें – गढ़वाल के धार्मिक स्थलों पर हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट के आदेश
लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ा जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए।