रुद्रप्रयाग में दो दर्दनाक हादसे: एएसआई को बस ने कुचला, बुलेरो खाई में गिरी – दो की मौत, एक घायल

रुद्रप्रयाग में दो दर्दनाक हादसे: एएसआई को बस ने कुचला, बुलेरो खाई में गिरी – दो की मौत, एक घायल

रुद्रप्रयाग जिले में कल (रविवार को) दो अलग-अलग हादसों ने क्षेत्र को शोक में डाल दिया। एक ओर पुलिस के एएसआई की बस से कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर एक बुलेरो वाहन खाई में गिर गया, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया।

बस ने ली एएसआई संजीव नयन की जान

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम करीब 5:30 बजे जवाडी पुलिस बैरियर के पास रुद्रप्रयाग पुलिस संचार शाखा में तैनात अपर उप निरीक्षक (एएसआई) संजीव नयन जगूड़ी की एक दर्दनाक हादसे में जान चली गई। श्रीनगर की ओर से आ रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बस के पिछले टायर की चपेट में आ गए। सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

40 वर्षीय संजीव नयन मूल रूप से उत्तरकाशी के निवासी थे और वर्तमान में देहरादून में रह रहे थे। वर्ष 2009 में वायरलेस विभाग में भर्ती हुए और पिछले सात वर्षों से रुद्रप्रयाग में तैनात थे। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बस चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसे ही पढ़ें – देहरादून में 21 से 25 जुलाई तक कई इलाकों में बिजली कटौती, ऊर्जा निगम ने टाइम टेबल जारी किया

गढ़ीधार के पास बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

दूसरी घटना रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पर गढ़ीधार के पास हुई, जहां एक बुलेरो वाहन खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही SDRF, DDRF और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।

वाहन में दो लोग सवार थे। 35 वर्षीय संजय सिंह पुत्र मातवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय चालक देवेंद्र सिंह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को खाई से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक का शव भी रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Saurabh Negi

Share