रुद्रप्रयाग में सड़क निर्माण के दौरान मलबा गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग में सड़क निर्माण के दौरान मलबा गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ सड़क निर्माण के दौरान एक नेपाली मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई। प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार देर रात इस सड़क की कटिंग का कार्य किया जा रहा था, तभी मलबा गिरने से 56 वर्षीय नेपाली मजदूर भक्त बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाया कि सड़क निर्माण बिना उचित प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों के किया जा रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने ठेकेदार यशवंत सिंह नेगी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत ऊखीमठ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम में पांच फीट बर्फ जमी, रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक हिमखंड सक्रिय 

तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बार-बार प्रभावित हो रहा है। बीते 27 और 28 फरवरी को भी हाईवे दिनभर बंद रहा था। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हर हाल में निर्माण कार्य पूरा किया जाए।

Saurabh Negi

Share