रुद्रप्रयाग के रैतौली के पास अलकनंदा में गिरा ट्रक, चालक की मौत

रुद्रप्रयाग के रैतौली के पास अलकनंदा में गिरा ट्रक, चालक की मौत

रुद्रप्रयाग जिले में रैतौली के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

हादसा रुद्रप्रयाग मुख्य मार्ग पर रैतौली पेट्रोल पंप के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में गिरते हुए सीधे नदी तक जा पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

रात का समय होने और दुर्घटनास्थल पर ढलान काफी खड़ी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। काफी प्रयासों के बाद टीमों ने ट्रक से चालक को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली रुद्रप्रयाग प्रभारी सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि हादसे के समय वाहन में केवल चालक ही मौजूद था। मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है, जो नेपाली मूल का बताया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है और वाहन स्वामी को घटना की सूचना दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में पंचायत भवनों के लिए राज्य अंश दोगुना करने की तैयारी, प्रस्ताव सरकार को भेजा गया

यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में रात के समय यात्रा के खतरों को उजागर करता है। नदी घाटियों से लगे मार्गों पर खड़ी ढलान और सीमित दृश्यता के कारण ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है, जिससे सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी हो जाती है।

Saurabh Negi

Share