रुद्रपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस और एसटीएफ ने एक आरोपी को पकड़ा, दूसरा फरार

रुद्रपुर में एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त अभियान में हेरोइन तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलभट्टा के बरा क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 200 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर तसब्बर हुसैन को गिरफ्तार किया, जो ग्राम सैजना, थाना किच्छा, ऊधमसिंह नगर का निवासी है। हालांकि, उसका दूसरा साथी मोहम्मद हसन फरार हो गया।
एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में अभियुक्त से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह और मोहम्मद हसन बरेली से यह हेरोइन लेकर आए थे और इसे सितारगंज में बेचने की योजना थी। तसब्बर हुसैन पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है, लेकिन वह लंबे समय से आसपास के इलाकों में नशे की आपूर्ति कर रहा था।
इसे भी पढ़ें – त्यूणी में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तीन मकान जलकर राख, परिवार बेघर
पुलिस को पूछताछ में अन्य तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। जांच में यह भी सामने आया कि तसब्बर हुसैन के खिलाफ पहले से ही किच्छा थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं।