रोशनदान में छुपा मोबाइल: किराएदार युवक बना रहा था युवतियों के अश्लील वीडियो

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक किराएदार युवक चोरी-छिपे युवतियों के वॉशरूम में मोबाइल से अश्लील वीडियो बना रहा था। जब एक युवती की नजर रोशनदान में रखे फोन पर पड़ी, तो उसने शोर मचाया। मकान मालिक की मदद से युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी की है, जहां मध्यप्रदेश और अल्मोड़ा की दो युवतियां किराए पर रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करती हैं। 12 मार्च की रात जब एक युवती वॉशरूम में गई, तो उसने रोशनदान पर मोबाइल रखा देखा, जिसका कैमरा वॉशरूम की ओर था। घबराकर उसने मकान मालिक को बुलाया और छत पर जाकर देखा तो वहां रहने वाला हरीश चमोला मोबाइल लेकर खड़ा था।

युवतियों ने जब मोबाइल चेक किया तो उसमें उनकी और उनकी साथी की वॉशरूम की रिकॉर्डिंग मिली। कुछ वीडियो डिलीट किए गए थे, जिन्हें रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Saurabh Negi

Share