धर्म परिवर्तन के दबाव में युवती से जबरन निकाह की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

धर्म परिवर्तन के दबाव में युवती से जबरन निकाह की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रुद्रपुर, 28 अगस्त – एक युवती ने आरोप लगाया है कि कासिम नामक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन न करने का वादा किया, लेकिन बाद में मुस्लिम रीति से निकाह के लिए दबाव बनाने लगा। युवती के विरोध करने पर उसे धमकाया गया और जबरन मस्जिद ले जाकर निकाह कराने का प्रयास किया गया।

पीड़िता नीलम गंगवार, निवासी हाल भदईपुरा, ने बताया कि चार वर्ष पूर्व बहेड़ी स्थित एक अस्पताल में नौकरी के दौरान कासिम से उसकी जान-पहचान हुई थी। कासिम ने उसे भरोसा दिलाया कि वह धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं करेगा। लेकिन समय के साथ उसने निकाह के लिए दबाव डाला और इंकार करने पर संबंध तोड़ दिए गए।

नीलम के मुताबिक, रुद्रपुर आने के बाद भी कासिम लगातार दबाव डालता रहा। उसने धमकी दी कि उसकी तस्वीरों को एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। 23 अगस्त को नौकरी की तलाश के दौरान कासिम ने जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की और विरोध पर मारपीट की, जिससे युवती के कान पर गंभीर चोट आई।

इसे भी पढ़ें – महिला स्वरोजगार योजना के बजट का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें: रेखा आर्या

बुधवार दोपहर किच्छा रोड पर दवा लेने गई युवती को फिर से कासिम ने रोककर जबरन बाइक पर बैठाया और मस्जिद ले जाने का प्रयास किया। इस बीच युवती के शोर मचाने पर राहगीरों के जुटने से आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कासिम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है।

Saurabh Negi

Share