रुद्रपुर में सियासी हलचल: सीएम धामी से मुलाकात के बाद ठुकराल ने दिया बयान
रुद्रपुर: रुद्रपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, जिन्होंने मेयर पद के लिए अपने भाई संजय और खुद का नामांकन दाखिल किया था, ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की। करीब 20 मिनट की इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को समर्थन देने की मांग की गई।
हालांकि, इस बैठक में ठुकराल के भाजपा में शामिल होने पर कोई चर्चा नहीं हुई। भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है, और विकास शर्मा को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है। मुलाकात की पुष्टि करते हुए ठुकराल ने कहा कि वह रुद्रपुर लौटकर समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे।