श्री देव सुमन चंद्रबनी परिसर के देवेश ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में प्राप्त किया प्रथम स्थान

टिहरी, 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय चंद्रबनी परिसर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में चंद्रबाणी परिसर, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हिंदोलाखाल, और राजकीय इंटर कॉलेज हिंदोलाखाल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय चंद्रबाणी परिसर के बी.एससी. छात्र देवेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें थाना प्रभारी (एसएचओ) और पुलिस टीम की ओर से प्रशंसा पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, शारीरिक फिटनेस और सामूहिक सहभागिता की भावना को बढ़ावा देना था।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड की अनिशा ने जीता नेशनल रेड रन मैराथन 3.0 में 10 किमी दौड़ में प्रथम स्थान
कॉलेज की ओर से अरविंद सिंह राणा, डॉ. गुरु प्रसाद थपलियाल और वेदनिधि गोनियाल सहित शिक्षकों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।



