पौड़ी की साधना स्वायत्त सहकारिता को आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार, स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित

पौड़ी, 4 जुलाई – उत्तराखंड की धरती पर महिलाओं की आत्मनिर्भरता का एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिला मुख्यालय पौड़ी की साधना स्वायत्त सहकारिता को आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान करेंगे। इस सम्मान के पीछे साधना स्वायत्त सहकारिता द्वारा स्थानीय महिलाओं को आजीविका से जोड़ने, स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने और पारंपरिक व्यंजनों के जरिये पहाड़ी संस्कृति को संरक्षित करने की निरंतर कोशिशें हैं। यह सहकारिता अब राज्य ही नहीं, देश के अन्य महिला संगठनों के लिए भी प्रेरणा बन गई है।
पौड़ी ब्लॉक के समीप संचालित दीदी कैफे अब स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्थल बन चुका है। यहां समूह की महिलाएं अपने हाथों से बने पहाड़ी व्यंजन—झंगोरे की खीर, गेहूं की रोटी, चैंसू, गहत की दाल जैसी पारंपरिक थाली परोसती हैं। यह कैफे वर्ष 2021 में एनआरएलएम, हिमोथान सोसाइटी और टाटा ट्रस्ट्स के सहयोग से स्थापित किया गया था।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ यात्रा में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत
डेयरी से लेकर कैफे तक महिला सशक्तिकरण की मिसाल
साधना स्वायत्त सहकारिता आज केवल कैफे तक सीमित नहीं है। संगठन से जुड़ी 206 महिलाएं रोज़ दूध संग्रहण कर डेयरी यूनिट भी संचालित कर रही हैं। वर्ष 2023 से अब तक कैफे यूनिट से 9 लाख रुपये की आय अर्जित की गई, जिसमें 3.20 लाख रुपये शुद्ध लाभ रहा। यह सारा लाभ महिला सदस्यों के बीच वितरित किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान
सहकारिता की अध्यक्ष मंजू देवी ने इस उपलब्धि को टीम की मेहनत और सरकारी सहयोग का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री स्तर पर हमारे कार्य को पहचान मिली है। यह पुरस्कार हमारी पूरी टीम के लिए प्रेरणा बनेगा।”