सेंट जोजेफ स्कूल की लीज भूमि वापस लेगी सरकार, फुटबॉल ग्राउंड पर पहले कब्जा
देहरादून: शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोजेफ (SJA) एकेडमी की नजूल भूमि की लीज को सरकार ने आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद स्कूल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पहले चरण में सरकार स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड पर कब्जा करेगी, जिसे नजूल भूमि माना गया है। इस प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारी देहरादून के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून, एमडीडीए की उपाध्यक्ष, और एसएसपी देहरादून शामिल हैं। समिति ने मंगलवार को स्कूल परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
तीन दिन में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
जांच समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। यह कार्रवाई सरकार के उस आदेश के तहत की जा रही है, जिसमें 17 जनवरी 2012 को उत्तराखंड सचिवालय परिसर के विस्तारीकरण और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सेंट जोजेफ स्कूल की नजूल भूमि की लीज को आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। सचिवालय परिसर के आसपास के इलाकों में पार्किंग और यातायात के अन्य उपायों के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है।
एश्ले हॉल और राजपुर रोड क्षेत्र पर भी नजर
सेंट जोजेफ एकेडमी की नजूल भूमि, जो भूखंड संख्या 266 के अंतर्गत आती है, सरकार की जांच के दायरे में है। इस भूमि के आसपास के क्षेत्र, जैसे सुभाष रोड, राजपुर रोड, और एश्ले हॉल, को यातायात और पार्किंग की आवश्यकताओं के लिए उपयोग में लाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है। समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।