कोरोनावायरस की चपेट में आए सलमान खान के दो स्टाफ मेंबर और ड्राइवर, खुद हुए आइसोलेट

कोरोनावायरस की चपेट में आए सलमान खान के दो स्टाफ मेंबर और ड्राइवर, खुद हुए आइसोलेट

बॉलीवुड में कोरोना वायरस पैनडेमिक का असर कम होता नहीं दिख रहा। तमाम एहतियात और सतर्कता के बावजूद कोविड-19 वायरस सेलेब्रिटीज़ के दरवाजों तक पहुंच ही जाता है। अब सलमान ख़ान के ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबरों को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सलमान ने अपने परिवार के साथ ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है। संक्रमित स्टाफ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान को जैसे ही स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने का पता चला, उन्होंने सबसे पहले उनके इलाज की व्यवस्था की। मार्च में कोरोना वायरस पैनडेमिक की शुरुआत के साथ ही सलमान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में क्वारंटाइन में चले गये थे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा शूटिंग की इजाज़त मिलने के बाद सलमान ने राधे की शूटिंग शुरू की थी।

मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोविड-19 का प्रकोप लगातार बना हुआ है। बॉलीवुड के कई सितारे वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जुलाई में उस वक़्त हड़कम्प मच गया था अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को कोविड-19 संक्रमित होने की ख़बर आयी थी। अमिताभ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी। सभी लोगों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आमिर ख़ान के स्टाफ के सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। हालांकि, उनका पूरा परिवार नेगेटिव आया था।

कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा कोविड-19 पॉज़िटिव पाये गये थे। दोनों अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इससे पहले मानव कौल और आनंद तिवारी ज़ी5 की सीरीज़ नेल पॉलिश की शूटिंग के दौरान सेट पर कोरोना संक्रमित पाये गये, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गयी थी और लीड एक्टर अर्जुन रामपाल ने कोरोना वायरस की जांच करवायी, जो नेगेटिव निकला।

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ में कोविड-19 का पहला केस सिंगर कनिका कपूर का था। देश में जब कोरोना वायरस पैनडेमिक शुरुआती दौर में था, तभी कनिका लंदन से भारत आयी थीं और अपने गृहनगर लखनऊ गयी थीं, जहां वो कोविड-19 पॉज़िटिव निकलीं। कनिका के संक्रमित होने की ख़बर देशभर में सुर्खियां बनीं। उनके ख़िलाफ़ लापरवाही के लिए पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज़ करवायी गयी थीं। कनिका लगभग 15 दिन लखनई के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती रही थीं।

admin

Leave a Reply

Share