समर्थ चैम्पियनशिप में भारत की 5-0 से ऐतिहासिक जीत, उत्तराखंड के ये बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

समर्थ चैम्पियनशिप में भारत की 5-0 से ऐतिहासिक जीत, उत्तराखंड के ये बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

बेंगलुरु, 16 मई – दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए आयोजित द्वितीय समर्थ टी20 चैम्पियनशिप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराकर श्रृंखला अपने नाम की। बेंगलुरु में 12 से 16 मई तक चले इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों – देवराज पाल और गंभीर सिंह चौहान – ने दमदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया।

B1 श्रेणी के देवराज पाल ने चौथे टी20 में “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब जीता और पूरी श्रृंखला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए B1 कैटेगरी में “प्लेयर ऑफ द सीरीज़” घोषित किए गए। देवराज हाल ही में आदर्श अंध विद्यालय से 12वीं पास कर चुके हैं और बीते 5 वर्षों से कोच नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में अभ्यासरत हैं।

वहीं B2 श्रेणी के गंभीर सिंह चौहान, जो एनआईईपीवीडी से बी.एड कर रहे हैं, पिछले 10 वर्षों से कोच नरेश के साथ खेल की बारीकियाँ सीख रहे हैं और उन्होंने भी श्रृंखला में शानदार योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के देवराज और गंभीर फिर से यहाँ हुआ चयन, जानिए किस से होगी भिड़ंत

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड उत्तराखंड ने खुशी जताते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Saurabh Negi

Share