संभल में ऐतिहासिक बावड़ी की खोदाई में मिले चार दरवाजे और सीमेंट के खंभे

संभल में ऐतिहासिक बावड़ी की खोदाई में मिले चार दरवाजे और सीमेंट के खंभे

संभल के चंदौसी क्षेत्र में एक प्राचीन बावड़ी की खोज के दौरान आठवें दिन भी खुदाई का कार्य जारी रहा। इस दौरान 14 से अधिक सीढ़ियां, सीमेंट के बने खंभे और चार दरवाजों का हिस्सा मिला है। यह दरवाजे सड़क के नीचे पाए गए, जहां इंटरलॉकिंग टाइल्स हटाने के बाद यह संरचना नजर आई।

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की टीम, राजेश कुमार के नेतृत्व में, इस स्थल पर लगातार सर्वेक्षण कर रही है। संरचना की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मशीन से खुदाई बंद करवा दी गई और नगर पालिका के 50 मजदूरों ने सफाई कार्य शुरू किया।

शुक्रवार को लक्ष्मणगंज क्षेत्र में बावड़ी का सिरा और कुएं की तलाश के लिए एएसआई की मौजूदगी में सड़क की खुदाई की गई। अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि बावड़ी का कुआं इन दरवाजों के पास हो सकता है। प्रशासन ने अतिक्रमण के तहत आने वाले आसपास के मकानों को हटाने की योजना बनाई है ताकि बावड़ी के पूरे दायरे को समझा जा सके।

नगर पालिका के ईओ कृष्ण कुमार सोनकर और सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह के साथ पालिका की टीम ने मिट्टी हटाने और बावड़ी के अन्य हिस्सों की तलाश का कार्य तेज कर दिया है। यह खोज स्थानीय इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

admin

Share