सांसद खेल महोत्सव का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, उत्तराखंड में बनेंगी 23 नई स्पोर्ट्स अकादमियां

सांसद खेल महोत्सव का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, उत्तराखंड में बनेंगी 23 नई स्पोर्ट्स अकादमियां

देहरादून में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित यह राष्ट्रीय खेल पहल गांवों से प्रतिभा को पहचानकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का बड़ा अभियान है। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव उत्तराखंड में तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है ताकि “फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया” का संदेश जन-जन तक पहुंचे और पारंपरिक व ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिले।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने खेल जगत में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं और वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने घोषणा की कि स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान के तहत राज्य के आठ प्रमुख शहरों में 23 नई स्पोर्ट्स अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इनमें हर साल 920 प्रतिभावान खिलाड़ियों और 1,000 से अधिक अन्य खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना तेजी से हो रही है। राज्य सरकार ने नई खेल नीति लागू की है ताकि खिलाड़ियों को समग्र विकास एवं बेहतर सहयोग मिल सके। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री खिलाड़ी विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना और उद्यमान खिलाड़ी योजना जैसे कार्यक्रम उभरती प्रतिभाओं को संबल दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना से लैस राज्यों में शामिल हो चुका है। खिलाड़ियों को उत्तराखंड खेल रत्न और हिमालय खेल रत्न पुरस्कारों के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है। राज्य में सरकारी नौकरियों में 4% खेल कोटा भी बहाल कर दिया गया है।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत 2047 की संकल्पना को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने घोषणा की कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन में वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट निर्माण एवं विद्यालय के मेस के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु वे अपने सांसद निधि से धन आवंटित करेंगे।

इसे भी पढ़ें – चमोली में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता दर्ज

कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा कौ, खजान दास, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल, सीडीओ अभिनव शाह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share