क्रिकेट कमेंट्री में संस्कृत का नया अध्याय, विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में 150 से अधिक नए शब्द तैयार

क्रिकेट कमेंट्री में संस्कृत का नया अध्याय, विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में 150 से अधिक नए शब्द तैयार

संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंट्री का नया दौर शुरू हो गया है। श्री रघुनाथ कीर्ति संस्कृत विश्वविद्यालय, देवप्रयाग में हो रही विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार संस्कृत में कमेंट्री की जा रही है। इस पहल का नेतृत्व डॉ. श्रीओम शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट से जुड़े 150 से अधिक नए संस्कृत शब्द तैयार किए हैं।

प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में दो छात्राएं भी शामिल हैं। संस्कृत के अलावा गढ़वाली और कुमाऊँनी भाषा में भी कमेंट्री हो रही है, जिससे यह आयोजन और भी रोचक बन गया है।

डॉ. शर्मा का उद्देश्य संस्कृत भाषा को अधिक लोकप्रिय बनाना है ताकि इसे आम जनता आसानी से समझ सके। भविष्य में इन नए शब्दों का उपयोग बड़े क्रिकेट मैचों में भी किया जा सकता है। यह पहल न केवल संस्कृत भाषा को नया आयाम देगी, बल्कि खेल प्रेमियों को भी एक अलग अनुभव प्रदान करेगी।

संस्कृत में क्रिकेट के प्रमुख शब्द:

हिन्दी शब्द संस्कृत शब्द
क्रिकेट पट्टकन्दुकः, बल्लकन्दुकः, कन्दुकक्रीडा, क्रिकेटक्रीडा, दण्डकन्दुकप्रतियोगिता
खिलाड़ी क्रीडक:, खेलक:
गेंद कन्दुकः, गेन्दुकः
बल्ला फलकम्
स्टंप स्तोभः, त्रिदण्डः, दण्डिका
बल्लेबाज फलकधारकः, बल्लाधारकः (पु.), फलकधारिका, बल्लाधारिका (स्त्री)
गेंदबाज गेन्दुकक्षेपकः, कन्दुकक्षेपकः, गेन्दुकक्षेपिका, कन्दुकक्षेपिका
विकेटकीपर स्तोभरक्षक, त्रिदण्डरक्षकः
रन धवनाङ्कः
मैच रेफरी निर्णायकः
कोच प्रशिक्षकः
शॉर्ट पिच अवक्षिप्तम्
कैच आउट गृहीतः
वाइड बॉल अपकन्दुकः
एलबीडब्ल्यू पादबाधा
नो बॉल न कन्दुकम्
चौका चत्वारः
छक्का षट्
पिच क्षेप्या, क्षिपः, वेदी, वेदिका
स्टंप आउट स्तोभितः
रन आउट धाविन्नष्टम्
क्लीन बोल्ड गेन्दितः
पारी इनिंग सत्रम्
सभी आउट सर्वे निष्कान्ताः

संस्कृत में इन नए शब्दों के निर्माण से क्रिकेट प्रेमियों के लिए कमेंट्री और भी रोचक हो जाएगी।

 

Saurabh Negi

Share