उत्तराखंड में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एकता मार्च’; मंत्री रेखा आर्य ने तीन चरणों में मनाने की घोषणा की

देहरादून: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तराखंड में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भव्य ‘एकता मार्च’ (Unity March) आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा की घोषणा की।
मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि मेरा भारत पोर्टल पर एकता मार्च के लिए निशुल्क पंजीकरण शुरू हो चुका है। इस पंजीकरण में आयु या प्रतिभागियों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यह आयोजन 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों से लोगों को भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि समारोह तीन चरणों में आयोजित होगा।
दूसरा चरण 31 अक्तूबर से 16 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें उत्तराखंड के 13 जिलों में एकता मार्च निकाला जाएगा। प्रत्येक मार्च लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जो राष्ट्रीय एकता और सामंजस्य का प्रतीक होगा।
राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण में हिस्सा लेंगे, जो गुजरात के नडियाद (सरदार पटेल की जन्मभूमि) से लेकर नर्मदा जिले स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक की 152 किलोमीटर लंबी यात्रा होगी। यह चरण 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक चलेगा।
मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करें।
प्रेस वार्ता में विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, और मेरा युवा भारत की उपनिदेशक मोनिका नमदार भी उपस्थित रहे।