भीमताल में SARRA बैठक: जल स्रोत संरक्षण व भू-जल रिचार्ज योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा

भीमताल में SARRA बैठक: जल स्रोत संरक्षण व भू-जल रिचार्ज योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा

भीमताल, 5 अप्रैल 2025 — विकास भवन सभागार में कल (शुक्रवार) को मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में स्प्रिंग एंड रिवर रीजुविनेशन अथॉरिटी (SARRA) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल स्रोतों के संरक्षण और भू-जल रिचार्ज के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।

बैठक में उप निदेशक, जलागम प्रबंधन व SARRA के सदस्य सचिव ने जानकारी दी कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा हल्द्वानी विकासखंड में अब तक 28 रिचार्ज शॉफ्ट का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ ही पेयजल निगम भीमताल द्वारा ग्राम पंचायत बानना में भू-जल संवर्धन का कार्य प्रगति पर है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कैचीधाम में प्रस्तावित अमृत सरोवर निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही नैनीताल वन प्रभाग के 17 और रामनगर वन प्रभाग के 5 गधेरों के विस्तृत प्राक्कलन बनाकर शासन को प्रेषित करने को कहा गया।

बैठक में बताया गया कि शिप्रा नदी के पुनर्जनन के लिए आईआईटी रुड़की तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। वहीं लघु सिंचाई विभाग को मैदानी क्षेत्रों में भू-जल रिचार्ज हेतु नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी क्रम में 28 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा ‘भागीरथ मोबाइल एप’ का लोकार्पण किया गया, जिसके माध्यम से जल स्रोतों की पहचान कर उनके संरक्षण को सुदृढ़ किया जाएगा। अप्रैल व मई माह में एप के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share