सतपाल महाराज और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात: बंद नहरों को खोलने पर चर्चा

सतपाल महाराज और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात: बंद नहरों को खोलने पर चर्चा

देहरादून, 25 अक्टूबर 2024 – प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में उन्होंने जनपद हरिद्वार स्थित इकबालपुर नहर को 665 क्यूसेक पानी देने का आग्रह किया और उत्तराखंड स्थित उत्तर प्रदेश की सिंचाई नहरों की शीघ्र सफाई करने की मांग की।

सतपाल महाराज ने चर्चा के दौरान दोनों प्रदेशों की कुछ बंद पड़ी सिंचाई नहरों को खोलने की बात की, जिससे किसानों की सिंचाई समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को जमरानी बांध निर्माण में उत्तर प्रदेश के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।

मुलाकात में उठाए गए ये मुद्दे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण हैं, और उम्मीद की जा रही है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Negi

Share