सतपुली में गुलदार का दोबारा हमला, नौ वर्षीय बच्चा घायल, दहशत में श्रमिक

सतपुली में गुलदार का दोबारा हमला, नौ वर्षीय बच्चा घायल, दहशत में श्रमिक

नजीबाबाद-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली गुमखाल के मध्य सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे नेपाली श्रमिकों के डेरे पर बीती देर रात गुलदार ने फिर हमला किया। गुलदार ने टेंट में माता-पिता के बीच सो रहे नौ वर्षीय बच्चे को खींचने का प्रयास किया। इस दौरान पिता टेंट के भीतर बेटे को पकड़े रहे, जबकि गुलदार बाहर से बच्चे को खींचता रहा। हाथ दबोचे जाने से बच्चा घायल हो गया। शोर मचने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। घायल बच्चे को सतपुली अस्पताल ले जाया गया है।

दो दिन पूर्व सतपुली मल्ली के समीप वन विभाग के विश्राम गृह से आधा किलोमीटर पहले गुलदार ने नेपाली श्रमिक रमेश के तीन वर्षीय बेटे विवेक ठाकुर को डेरे से उठा लिया था। अगले दिन उसका अधखाया शव डेरे से करीब दो सौ मीटर दूर बरामद हुआ। इस घटना के बाद नेपाली श्रमिकों के डेरे को गुमखाल की ओर शिफ्ट किया गया था।

लेकिन दो दिन बाद ही गुलदार ने फिर हमला किया। रात करीब 11:30 बजे वह टेंट के पास पहुंचा और भीतर सो रहे बच्चे को खींचने लगा। गुलदार ने बच्चे का हाथ दबोच लिया, लेकिन पिता ने उसे कसकर पकड़ लिया। शोर सुनकर अन्य श्रमिक भी जाग गए और बाहर निकल आए। कुछ देर तक हाथ दबोचने के बाद गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया।

इसे भी पढ़ें – पौड़ी में गुलदार ने डेरे से उठाया मासूम, मां के सामने हुई दर्दनाक घटना

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। विभाग ने घटनास्थल और आसपास पिंजरे तथा चार ट्रैप कैमरे लगाए हैं। फिर भी गुलदार सतपुली बाजार, रेतपुर और दंगलेश्वर महादेव क्षेत्र के आसपास घूमता दिखाई दे रहा है। बार-बार हो रहे हमलों ने ग्रामीणों और श्रमिकों की चिंता और बढ़ा दी है।

Saurabh Negi

Share