सतपुली में सब ट्रेजरी अफसर घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने देहरादून स्थित घर पर भी मारा छापा

पौड़ी जनपद के सतपुली नगर पंचायत में विजिलेंस ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी नगर पंचायत में कूड़ा उठान कराने वाले ठेकेदार से लंबित 10 लाख रुपये के बिल को पास करने के बदले कुल राशि का एक प्रतिशत यानी 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। ठेकेदार के कहने पर उसने आठ हजार रुपये लेने की सहमति दी।
विजिलेंस को मिली शिकायत के बाद डायरेक्टर विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन के निर्देश पर जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप टीम गठित की गई और गुरुवार को सतपुली में आरोपी को घूस लेते ही दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने कौशल कुमार के देहरादून स्थित लोअर तुनवाला, लक्ष्मीपुरम स्थित घर पर भी छापा मारा। यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति संबंधी कागजात बरामद किए गए।
सूत्रों के अनुसार कौशल कुमार लंबे समय से ठेकेदार का बिल पास करने में टालमटोल कर रहा था। जब ठेकेदार ने भुगतान की बात रखी तो आरोपी ने सीधे रिश्वत की मांग कर दी। ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने विजिलेंस से संपर्क किया।
इसे भी पढ़ें – अब टिहरी-रुद्रप्रयाग-चमोली में फटा बादल, एक महिला की मौत
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल विजिलेंस टीम उससे पूछताछ कर रही है और बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है।