कल (7 अगस्त) इस जिले के स्कूलों में रहेगा अवकाश

कल (7 अगस्त) इस जिले के स्कूलों में रहेगा अवकाश

1 .  चमोली जिला प्रशासन ने कल (7 अगस्त) भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिले भर के सभी सरकार एवं गैर सरकारी स्कूलों  और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा कर दी है। हालाँकि उन स्कूलों को जिनमे परीक्षा चल रही हैं वहां परीक्षायें समय सरणी के अनुसार ही होंगी, अथार्थ वहां अवकाश नहीं होगा।

chamoli school willls eb closed on 7 August

2. उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने भी कल (7 अगस्त) भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिले भर के सभी सरकार एवं गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा कर दी है। 

uttarkashi schools will be closed on 7 august

Saurabh Negi

Share