कल 4 जुलाई को अल्मोड़ा में स्कूल रहेंगे बंद
भारत मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 4 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसको ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, अर्ध-सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। सभी स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ”भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून, द्वारा 03.07.2024 को प्रातः 10:30 बजे जारी पूर्वनुमान के अनुसार दिनांक 03.07.2024 से 06.07.2024 तक उत्तराखण्ड के कुमाऊँ क्षेत्र के जनपदों में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा चम्पावत नैनीताल, तथा उधमसिंहनगर के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है”।
इसे भी पढ़ें – आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे ऋषिकेश, माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण किया
आदेश में आगे कहा गया है कि” पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 03.07.2024 से 06.07.2024 तक जिले में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदायें जैसे भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बन्द आदि, घटनायें हो सकती है| किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए सम्भावित दृष्टिकोण से जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/ निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 04.07.2024 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।”