कारगिल स्मारक पर शहीद हुए सैनिको को अनेक सामाजिक सैनिक संगठनो ने श्रद्धांजली दी

कारगिल स्मारक पर शहीद हुए सैनिको को अनेक सामाजिक सैनिक संगठनो ने श्रद्धांजली दी

देहरादून– सैनिको कि शहादतों से आक्रोशित लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद जैश मुर्दाबाद आंतकवाद हो बर्बाद वीर सैनिक अमर रहे के साथ एकमत से केंद्रीय सरकार से आंतकवाद पर रोक लगाने के लिए कठोर कार्यवाही कि मांग कि एवेम सुरक्षा कर्मियो की सुरक्षा के लिए गंभीर उपाय करने कि मांग कि ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं कि पुनःवृती न हो।पुलवामा मे शहीद हुए सैनिको को संयुक्त नागरिक संगठन के तत्वावधान मे कारगिल स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजली मे दून के अनेक सामाजिक सैनिक सांस्कृतिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने पुषपांजली अर्पित करते हुए दो मिनट मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की ।इनमे लोक चेतना मंच के पूरनसिहं रावत,पूर्व सैनिक संगठनो के बी एम थापा,के डी सिंह,संयुक्त नागरिक संगठन के केजी बहल ,नेताजी संघर्ष समिति के अरविंद गुप्ता,आरिफ वारसी,मुकेश गुप्ता,उपभोक्ता समिति के अमरजीत सिंह भाटिया, सिटीजन वेलफेयर फ्रंट के महेश भंडारी,पेंशनर संगठन के पीडी गुप्ता,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के,भद्रसिंहनेगी,एसपीचौहान,पीपुल्सफोरमके,जयकरतकंडवाल, राजीव सचचर,करीर सोसायटी की अमरजीत कौर, आन्दोलनकारी मंच प्रदीप कुकरेती,महिला मंच की शकुंतला गोसाई,कमलापंत,निर्मला बिष्ट,नेशनल पेरेंट्स एसोसिएशन के हरकिशनसिहं,आचार्य बिपिन जोशी,यशवीर आर्य,जितेनदर डनडोना,वी के गुप्ता, जगमोहन सकलानी,जे एस पुन,स्टूडेंट्स फेडरेशन के अनेक सदस्य आदि थे।संचालन जगमोहन मेंदीरतता,तथा सुशील त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।

Related articles

Leave a Reply

Share